Type Here to Get Search Results !

Class 8 English Honeydew Chapter 9 The Great Stone Face 1 NCERT Solutions

Class 8 English Honeydew Chapter 9 The Great Stone Face 1 NCERT Solutions

The Great Stone Face 1 NCERT Text Book Questions and Answers

The Great Stone Face 1 Comprehension check (Page – 129)

Write ‘true’ or ‘false’ against each of the following statements:

1. The Great Stone Face stood near where Ernest and his mother lived.
2. One would clearly distinguish the features of the Stone Face only from a distance.
3. Ernest loved his mother and helped her in her work.
4. Though not very rich, Gathergold was a skilful merchant.
5. Gathergold died in poverty and neglect.
6. The Great Stone Face seemed to suggest that Ernest should not fear the general.
Answer:
1. False 2. True 3. True 4. False 5. True 6. True.

The Great Stone Face 1 Comprehension check (Page 130)

Answer the following questions:

Question 1.
(i) What was the Great Stone Face ?
Answer:
It was a rocky hillside that seemed like a human face.

(ii) What did young Ernest wish when he gazed at it ?
Answer:
He wished that Stone Face could speak as it appeared so kindly.

Question 2.
What was the story attributed to the Stone Face ?
Answer:
A child would be born in future whose face would reseinble the Great Stone Face. Moreover, the child in manhood would become the noblest and greatest.

Question 3.
What gave the people of the valley the idea that the prophecy was about to come true for the first time?
Answer:
A rumour was heard in the valley that the great man, who seemed to look like the Great Stone Face had appeared at last.

Question 4.
(i) Did Ernest see in Gathergold the likeness of the Stone Face ?
Answer:
No, he could not see any likeness between Gathergold and the Stone Face.

(ii) Who did he confide in and how was he proved right?
Answer:
He confided in his own heart. The General was not the right person whom he was waiting. His heart told him to keep his hope alive that the greatest and noblest person of his time would come sooner.

Question 5.
(i) What made people believe General Blood-and-Thunder was their man?
Answer:
The friends of General made them believe that he had always looked like the Stone Face. So they believed that he was the only person who had their own interests.

(ii) Ernest compared the man’s face with the Stone Face. What did he conclude ?
Answer:
He saw no similarity. He made a conclusion that the Stone Man would surely come some day, and he should have patience about him.

The Great Stone Face 1 Working With Language (Page – 130)

Question 1.
Look at the following words.
like – likeness .
punctual – punctuality
The words on the left are adjectives and those on the right are their noun forms. Write the noun forms of the following words by adding -ness or -ity to them appropriately. Check the spelling of the new words.
(i) lofty …………………..
(ii) able ………….
(iii) happy …………
(iv) near ……….
(v) noble ……..
(vi) enormous ………
(vii) pleasant ………….
(viii) dense ……….. …
(ix) great ……….
(x) stable ……..
Answer:
(i) loftiness
(ii) ability
(iii) happiness
(iv) nearness
(v) nobility
(vi) enormity
(vii) pleasantness
(viii) density
(ix) greatness
(x) stability.

Question 2.
Add -ly to each of the following adjectives, then use them to fill in the blanks.
NCERT Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 9 The Great Stone Face 1
(i) Why didn’t you turn up at the meeting? We all were……….. waiting for you.
(ii) …………..write your name and address in capital letters.
(iii) I was …………. surprised to see him at the railway station. I thought he was not coming.
(iv) It is …………. believable that I am not responsible for this mess.
(v) He fell over the step and …………..broke his arm.
Answer:
(i) Why didn’t you turn up at the meeting? We all were eagerly waiting for you.
(ii) Kindly write your name and address in capital letters.
(iii) I was pleasantly surprised to see him at the railway station. I thought he was not coming
(iv) It is perfectly believable that I am not responsible for this mess.
(v) He fell over the step and nearly broke his arm.

Question 3.
Complete each sentence below using the appropriate forms of the verbs in brackets.
(i) I………. (phone) you when I ………. (get) home from school.
(ii) Hurry up! Madam ………… (be) annoyed if we ……… (be) late.
(iii) If it ………….. (rain) today, we ………………. (not) go to the play.
(iv) When you …………. (see) Mandal again, you………….(not/recognise) him. He is growing a beard.
(v) We are off today. We ……………. (write) to you after we ………….. (be) back.
Answer:
(i) I phoned you when I got home from school.
(ii) Hurry up! Madam will be annoyed if we are late.
(iii) If it rains today, we will not go to the play.
(iv) When you see Mandal again, you will not recognise him. He is growing a beard.
(v) We are off today. We will write to you after we are back.

The Great Stone Face 1 Speaking and Writing (Page – 131)

Question 1.
Imagine you are Ernest. Narrate the story that his mother told him. Begin like this: My mother and I were sitting at the door of our cottage. We were looking at the Great Stone Face. I asked her if she had ever seen any one who looked like the Stone Face. Then she told me this story.
Answer:
A child in future should be born. He was destined to become the wisest, greatest and noblest person of his time. In manhood, his face would resemble to the Great Stone Face. The inhabitants of our valley still had faith in the prophecy. A few learned men in the valley ignored it as an idle talk. But majority of the people were waiting for that greatest, noblest and wisest person to come.

Question 2.
Imagine you are Gathergold. Write briefly the incident of your return to the valley. Begin like this: My name is Gathergold. I left the valley of the Great Stone Face fifty years ago. I am now going back home. Will the people of the valley welcome me? Do they know that I am very rich ?
Answer:
When I arrived at the valley, I found them shouting: “The Great man has returned! They considered me as the Great Stone Face. A rumour was on the trail in the valley that I had the resemblance to the Stone Face. I was very much excited. They welcomed me. All of them wanted to speak to me. Their eyes had astonishment. I enjoyed their company and felt elated. After a few day I was told that the old prophecy was going to be true.

The Great Stone Face 1 Introduction

Human beings are generally superstitious in mind. They try to resemble one thing with the other, knowingly or unknowingly. Seen from a distance hilltops and huge rocks seem to assume various shapes. They may resemble an animal or a human figure. People attribute stories to these shapes. Some stories come true, others don’t. This stone story is one such shape that reminds the inhabitants of the valley of a prophecy that comes true. Let us read it.

The Great Stone Face 1 Word notes

NCERT Solutions for Class 8 English Honeydew Chapter 9 The Great Stone Face 1.1

The Great Stone Face 1 Complete Hindi Translation .

Seen from ………. true ? (Page 124)

किसी निश्चित दूरी से देखने पर पहाड़ियाँ तथा विशाल पत्थर मानो विभिन्न आकृतियाँ धारण करते हुए लगते हैं। वे किसी जानवर अथवा इंसान की आकृति के समान दिखते हैं। लोग इन आकृतियों के साथ कहानियाँ जोड़ देते हैं। कुछ कहानियाँ सच हो जाती हैं और कुछ नहीं होतीं। ‘द ग्रेट स्टोन फेस’ एक ऐसी ही आकृति है जो घाटी के नागरिकों को एक भविष्यवाणी की याद कराती है। वह क्या थी? और क्या वह सत्य साबित हुई?

Part -I

1. One afternoon…….. features. (Page 124)

एक दिन दोपहर के बाद जब सूर्य अस्त होने जा रहा था, एक माँ और उसका लड़का अपनी झोंपड़ी के दरवाजे पर बैठे, विशाल पाषाण चेहरे की चर्चा कर रहे थे। उन्हें आँख उठाते ही वह चेहरा साफ दिखाई दे जाता था यद्यपि वह मीलों दूर था, सूर्य के प्रकाश में उस चेहरे के सभी अंग चमक उठते थे।

2. And what ………… was Ernest. (Page 125)

परंतु वह विशाल पाषाण चेहरा था क्या? विशाल पापाण चेहरा प्रकृति की संरचना था, जो बड़ी-बड़ी चट्टानों के द्वारा पर्वत के एक ओर बना था। पत्थर कुछ इस प्रकार से बिखरे हुए थे कि एक निश्चित दूरी से देखने पर वे किसी मानवी चेहरे के अंग जैसे दिखते थे। यदि दर्शक बहुत निकट पहुँच जाता था तो विशाल चेहरे की रूपरेखा उसकी दृष्टि से ओझल हो जाती थी तथा वह एक के ऊपर एक रखे ऊबड़-खाबड़ पत्थरों का ढेर ही देख पाता था। पर दूर से देखने पर पाषाणी चेहरा निश्चित रूप से मानवीय तथा सजीव दिखाई देता था। बहुत से लोगों की यह मानना थी कि घाटी का उपजाऊपन उस शुभ चेहरे के कारण था जो लगातार उन पर नजर रखे हुए था। एक माँ तथा उसका छोटा लड़का, जैसाकि पहले भी हमने बताया था; अपनी झोंपड़ी के दरवाजे पर बैठे पाषाणी चेहरे को निहार रहे थे और उसके बारे में बतिया रहे थे। बच्चे का नाम अर्नेस्ट था।

3. “Mother,”said ….. ………..about it.”(Page-125).

“माँ,” उसने कहा, जब विशालकाय चेहरा उसे देखकर मुस्करा दिया, “काश कि वह बोल पाता। उसका चेहरा इतना दयालु जान पड़ता है कि उसका स्वर भी वास्तव में खुशनुमा होगा। यदि मैंने कभी इस चेहरे वाले व्यक्ति को देखा तो मैं उससे बहुत प्यार करूँगा।”“यदि एक पुरानी भविष्यवाणी सत्य साबित हो जाती है,” उसकी माँ ने उत्तर दिया, “हम किसी दिन ऐसे व्यक्ति को देख सकेंगे जिसका चेहरा बिल्कुल इस चेहरे के समान होगा।” । ___ “आप किस भविष्यवाणी के बारे में बात कर रही हैं?” अर्नेस्ट ने व्यग्रतापूर्वक पूछा । “कृपया मुझे उसके बारे में बताओ।”

4. So his …………… ……………. you may.(Pages 125-126)

अतः उसकी माँ ने उसे वह कहानी सुनाई जो उसकी अपनी माँ ने उसे तब सुनाई थी जब वह अर्नेस्ट से भी कम आयु की थी; कि, भविष्य में कभी आसपास एक बच्चा जन्म लेगा जो अपने समय में महानतम तथा विनमतम व्यक्ति वन जायेगा, और जिसका चेहरा युवावस्था में विशाल पाषाण चेहरे से मिलता जुलता होगा। बहुत से लोग अभी भी इस भविष्यवाणी में विश्वास रखे थे। परंतु शेष व्यक्ति इसे एक बकवाद के सिवाय कुछ न मानते थे। इस प्रकार की मुख-आकृति वाला कोई भी व्यक्ति अभी तक मिला न था।“ओ, माँ,” अर्नेस्ट अपने सिर से ऊपर करके अपने हाथ बजाता हुआ चिल्लाया, “मुझे आशा है कि मैं उस चेहरे को देखने के लिए जीवित रहूँगा।”उसकी माँ स्नेहपूर्ण तथा विचारवान औरत थी। उसने सोचा कि यह उचित होगा कि वह अपने छोटे लड़के की कल्पनाओं का हौंसला न तोड़े। इसीलिए उसने उसे कहा, “हो सकता है कि तुम देख सको।” .

5. And Ernest … ……………. encouragement. (Page 126)

और अर्नेस्ट अपनी माँ की बताई गई कहानी कभी नहीं भुला सका। जब कभी भी वह उस विशाल चेहरे को देखता तो कहानी सदा उसकी याद में बनी रहती। उसने अपना बचपन घाटी में ही व्यतीत किया तथा अपने छोटे हाथों से प्यार-सिक्त हृदय से माँ की सहायता करता रहा। इस प्रकार, बच्चा बड़ा होकर एक विन्रम तथा खामोश युवा बन गया।

अर्नेस्ट का कोई गुरू नहीं था, परन्तु वह विशाल पाषाण चेहरा उसका एक गुरू बन गया। जब दिनभर का काम समाप्त होता, वह उसे घण्टों तक निहारता रहता जबतक कि वह यह कल्पना प्रारंभ नहीं कर देता कि वे विशाल अंग-प्रत्यंग उसे पहचानते हैं और उसकी ओर दया और प्रोत्साहन भरी मुस्कान दे रहे हैं।

6. About .. ……… been born. (Page 126)

उन्हीं दिनों घाटी में एक अफवाह फैली कि एक महान व्यक्ति घाटी में आ पहुंचा था जिसके चेहरे की साम्यता पाषाणी चेहरे से है। ऐसा लगता है कि, बहुत वर्षों पूर्व, एक युवक घाटी को छोड़कर दूर स्थित बन्दरगाह में बस गया था। उसका नाम था गैदर-गोल्ड, अपनी दुकान बना ली थी, व्यवसाय में तीक्षण बुद्धि होने के कारण, वह एक बहुत धनी व्यापारी बन गया। बहुत समय बीत जाने पर उसे अपने जन्मस्थली घाटी की याद आई तथा उसने वहाँ लौटने का निर्णय ले लिया, ताकि जहाँ उसका जन्म हुआ था, वहीं उसके प्राण भी निकलें।

7. Ernest …….. will come! (Page 127)

अर्नेस्ट को लोंगों की इस बात पर कोई सन्देह नहीं हुआ कि अब उसे विशाल पाषाणी चेहरे से समानता रखने वाला जीवित व्यक्ति देखने को मिल जायेगा। जब बालक एक दिन घाटी पर दृष्टि दौड़ा रहा था तथा कल्पना कर रहा था कि पाषाणी चेहरा भी उसकी ओर देख रहा था, उसे गाड़ी के पहियों की खड़खड़ सुनाई दी, और लोगों की भीड़ चिल्ला रही थी, “महान मि. गैदर-गोल्ड आ पहुंचे हैं।” सड़क के मोड़ पर एक गाड़ी आ पहुँची जो चार घोड़ों से खींची जा रही थी। उसमें से खिड़की से बाहर एक वृद्ध व्यक्ति का चेहरा, जिसकी त्वचा पीली थी, झुका हुआ दिखाई दिया। “विशाल पाषाणी चेहरे का प्रतिरूप यही है।” लोग चीखे। “बिल्कुल वैसा ही, पुरानी भविष्यवाणी सच हुई। अंततः हमने उस महान व्यक्ति को पा लिया है।” और, अर्नेस्ट को हैरानी हो रही थी, लोगों को विश्वास हो गया था कि इसी व्यक्ति का चेहरा पाषाणी चेहरे के समान दिखता है। वह उदास भाव से मुड़कर चल दिया; और उसने घाटी में दूर तक दृष्टि डाली, जहाँ मानो पाषाणी चेहरा कह रहा थाः वह अवश्य आयेगा! घबराओ नहीं, अर्नेस्ट; व्यक्ति अवश्य आयेगा।

Part-II

8. The years …….. …. coming. (Pages 127-128)

वर्ष बीतते गये, और अर्नेस्ट युवा व्यक्ति बन गया। उसने घाटी के निवासियों के माध्यम से कुछ ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने उसके जीवन के तौर-तरीके में कुछ भी अनुकरणीय नहीं दिखाई दिया, सिवाय इसके कि, जब दिनभर का काम खत्म हो जाता था, वह फिर भी पापाणी चेहरे की ओर देखना अच्छा लगता था। उनका विचार था कि यह मूर्खता थी, परन्तु क्षम्य थी, क्योंकि अर्नेस्ट उद्यमी था, दयालु व मान्य था। वे यह नहीं जानते थे कि विशाल पाषाणी चेहरा उसके लिए गुरू तो बन चुका था, और भावना थी कि युवा व्यक्ति के हृदय को बढ़ा कर देगा; और उसे अन्य दिलों के लिए सहानुभूति भर देगा। वे यह नहीं जानते थे कि इससे पुस्तकों से अधिक बुद्धिमता प्राप्त होगी। न तो अर्नेस्ट जानता था कि जो विचार उसमें जागे प्राकृतिक रूप से, खेतों में तथा आग के किनारे, वे उनसे अधिक ऊंची लय के थे जो उसे अन्य लोगों ने बताया। एक साधारण आत्मा, जैसा वह साधारण था; जब उसकी माँ ने उसे पुरानी भविष्यवाणी सनाई थी। उसने वह शानदार चेहरा देखा जो घाटी की ओर नीचे देख रहा था और चकित हो रहा था, कि इसकी मानवीय समानता ने क्यों आने में अधिक समय लगा दिया है।

9. By this ……. ………….. the mountaint (Page 128)

इस बीच वेचारे मि. गैदर-गोल्ड की मौत हो गयी और उसे दफना दिया गया। उसकी सम्पत्ति, जो उसके जीने का आध गार थी, उसकी मौत से पहले ही उसका साथ छोड़ गयी थी। उसकी सम्पदा जब खो गई थी तब से लोग इस बात पर सहमत हो गये कि पापाणी चेहरे से उसकी कोई अधिक समानता न थी, जो कंगाल हो चुका था।

10. It so happened…. looked. (Page 128)

ऐसा हुआ कि घाटी का एक अन्य बेटा कई वर्षों पूर्व सैनिक बन गया था। युद्ध के पश्चात् वह अब एक प्रसिद्ध कमाण्डर बन गया था। युद्ध स्थल में लोग उसे ‘रक्त और गर्जन’ के नाम से जानते थे। अब वृद्ध तथा थका होने के कारण उसने अपनी जन्मस्थली घाटी में लौटने की इच्छा बनाई। घाटीवासियों ने उस वीर सैनिक का स्वागत करने का निश्चय कर लिया, विशेष रूप से इस कारण कि लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि उसके तथा पाषाणी चेहरे में बहुत समानता है। उसके बचपन के साथी यह कहने को तैयार थे कि जनरल सदा से ही पाषाणी चेहरे जैसा दिखता रहा। और इस कारण सम्पूर्ण घाटी में उत्साह और खुशी का माहौल था, तथा जिन लोगों ने कभी पाषाणी चेहरे को देखने का विचार नहीं किया था, वे अब काफी समय उसे देखने में बिताने लगे, ताकि यह अनुमान लगा लें कि ‘रक्त और गर्जन’ जनरल कैसा दिखता होगा।

11. On the day …….. for joy. (Page 128)

जनरल के आगमन वाले दिन अर्नेस्ट तथा घाटी के अन्य लोग अपना काम छोड़कर उस स्थान पर पहुँच गये जहाँ उत्सव मनाया जाने वाला था। सैनिक चुस्ती-स्फूर्ति से खड़े थे, झंडे लहराये गये तथा जनता ने शोर गुल किया। अर्नेस्ट जनरल का चेहरा देखने हेतु काफी पीछे खड़ा रहा। फिर भी, वह केवल अनेक आवाजें ही सुन पाया। “यह तो बिल्कुल वैसा ही चेहरा है।” एक व्यक्ति खुशी से नाचता हुआ चिल्लाया।

12. Wonderfully ………… …………….. will come. (Page 129)

“आश्चर्यजनक रूप से, यह सच है, विल्कुल वैसा ही।” दूसरे ने जवाब दिया। “और हो भी क्यों न?” तीसरा चीखाः “वह व्यक्ति अपने युग का निःसंदेह सबसे महान व्यक्ति है।” अंत में अर्नेस्ट ने जनरल का चेहरा देखा, और उसी दृष्टि में एक ओर देखते हुए उसने विशाल पाषाणी चेहरे को भी देखा। यदि लोगों की घोषणा के अनुसार कोई समानता भी थी तो अर्नेस्ट उसे पहचान नहीं सका। “डरो मत, अर्नेस्ट,” उसके दिल ने कहा, मानो विशाल पाषाणी चेहरा उसके कानों में फुसफुसा रहा था, “डरो नहीं, अर्नेस्ट; वह आयेगा अवश्य!”

The Great Stone Face 1 MCQs Multiple Choice Questions

Question 1.
What was the Great Stone Face ?
(a) a reflection
(b) a work of nature
(c) an artificial creation
(d) None of the above.
Answer:
(b) a work of nature

Question 2.
What spread one day in the entire valley ?
(a) a disease
(b) a wild sea grass
(c) a rumour
(d) a meteor
Answer:
(c) a rumour

Question 3.
Where had the young man settled after leaving the valley ?
(a) at a company’s godown
(b) at a distant seaport
(c) in a museum
(d) on the hillslopes
Answer:
(b) at a distant seaport

Question 4.
What was the name of the commander visited the valley?
(a) Brick-and-Klin
(b) Blood-and-Rain
(c) Blood-and-Thunder
(d) None of the above.
Answer:
(c) Blood-and-Thunder

Question 5.
‘Don’t fear Ernest, he will come”. Who spoke these words ?
(a) Poet
(b) Commander
(c) Preacher
(d) Stone face
Answer:
(d) Stone face

Question 6.
Who told the story attributed to the Stone Face to Ernest ?
(a) His teacher
(b) His mother
(c) His grandpa
(d) His father.
Answer:
(b) His mother


NCERT Solutions for Class 8 English Honeydew 

Post a Comment

0 Comments